Asansol News : कोयला खदानों के निजीकरण के खिलाफ विरोध सभा

कोयला खदानों के निजीकरण से श्रमिकों का भविष्य अनिश्चित हो जाएगा। क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचेगा। इसलिए संगठन की ओर से निजीकरण को रोकने के लिए एक महीने का प्रदर्शन और विरोध कार्यक्रम लिया गया है। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
kajora colal mns 2509

Protest meeting of TMC labor organization

टोनी आलम, एएनएम न्यूज:  कोयला खदानों (coal mines) के निजीकरण के खिलाफ सोमवार को तृणमूल (TMC) श्रमिक संगठन कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस ने विरोध सभा (Protest meeting) की। यह विरोध सभा अंडाल के काजोरा (Kajora) इलाके के महाप्रबंधक कार्यालय के सामने आयोजित की गयी। इस दौरान मौके पर कोयला खदान मजदूर कांग्रेस के महासचिव (General Secretary of Coal Mine Workers Congress) व जामुड़िया (Jamuria) के तृणमूल विधायक (MLA) हरेराम सिंह, संगठन के अन्य नेताओं के अलावा अंडाल ब्लॉक के कई तृणमूल नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। आज हुई इस बैठक में संगठन के महासचिव हरेराम सिंह ने कहा कि केंद्र की भाजपा (BJP) सरकार ने कोयला खदानों के निजीकरण की नीति अपनायी है, जो मजदूरों के हितों के खिलाफ है। हमने इस फैसले का पूरी तरह से विरोध करने का फैसला किया है। उन्होंने आगे कहा कि कोयला खदानों के निजीकरण से श्रमिकों का भविष्य अनिश्चित हो जाएगा। क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचेगा। इसलिए संगठन की ओर से निजीकरण (privatization) को रोकने के लिए एक महीने का प्रदर्शन और विरोध कार्यक्रम लिया गया है।