हिन्दू पर अत्याचार के विरुद्ध मे प्रतिवाद रैली

विश्व हिंदू परिषद की तरफ से यह विरोध प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से निरंजन सिंह, विश्व हिन्दु परिषद से तेज बहादुर सिंह, पोलटू घोषाल, मनोज सिंह, राना बनर्जी, निलेनदु चटर्जी समेत सैंकड़ो लोग उपस्थित थे। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
bjrnd 18

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : बंगला देश में हो रहे हिन्दू पर अत्याचार के विरुद्ध मे आज विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल की ओर से धिकार एवं प्रतिवाद रैली जामुड़िया थाना मोड़ बस स्टैंड से निकाली गई। यह रैली थाना मोड़ बस स्टैंड से शुरू होकर जामुड़िया बाजार होते हुए नंदी मोड़ होते हुए जामुड़िया पेट्रोल पम्प के पास आकर समाप्त हुआ यहा छोटा सा पथसभा किया गया। इस बारे में विश्व हिंदू परिषद के जामुड़िया प्रखंड के सचिव महेश सिंह ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर जो अत्याचार हो रहे हैं वह तुरंत बंद होने चाहिए। जिस तरह से वहां पर हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है वह कहीं से भी सहन करने लायक नहीं है। उन्होंने बांग्लादेश के शासन तंत्र को चलाने वाले व्यक्तियों से मांग की अविलंब हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को बंद किया जाए। अन्यथा पूरे विश्व स्तर पर इसका विरोध किया जाएगा। 

आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन को लेकर उग्र आंदोलन किया जा रहा है। पहले छात्र आंदोलन के रूप में यह शुरू हुआ था। लेकिन इसके बाद इसमें उग्र रूप ले लिया जिस वजह से बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना को त्यागपत्र देकर भारत आना पड़ा। लेकिन इसके बाद भी बांग्लादेश में आंदोलन थम नहीं रहा है और यह आंदोलन अब हिंदू समाज के खिलाफ हो गया है। वहां के हिंदुओं पर तमाम तरह के अत्याचार किए जा रहे हैं। उनका कत्ल किया जा रहा है, उनके घरों और संपत्ति को लूटा जा रहा है। यहां तक भी कहा जा रहा है कि वहां पर हिंदू महिलाएं सुरक्षित नहीं है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर आज विश्व हिंदू परिषद की तरफ से यह विरोध प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से निरंजन सिंह, विश्व हिन्दु परिषद से तेज बहादुर सिंह, पोलटू घोषाल, मनोज सिंह, राना बनर्जी, निलेनदु चटर्जी समेत सैंकड़ो लोग उपस्थित थे।