जामुड़िया: गंदे पानी की सप्लाई से लोग परेशान, समस्या का नहीं हो रहा समाधान

शेख शानदार ने स्वीकार कर लिया पानी गंदा आ रहा है उन्होंने प्रदर्शनकारियों का आश्वासन दिया कि एक हफ्ते के अंदर समस्या को दूर किया जाएगा। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने अपना प्रदर्शन वापस ले लिया।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
People are troubled by the supply of dirty water

People are troubled by the supply of dirty water

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जामुड़िया 4 नंबर वार्ड के बाईपास रोड छह नंबर मुस्लिम मोहल्ला को अवरुद्ध करके विरोध किया। उन्होंने बताया कि इस बारे में स्थानीय लोगों ने बोरो कार्यालय से कई बार शिकायत की है लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसीलिए मजबूरी में आज उन्हें रोड जाम करना पड़ा घटना की खबर पाकर आज जामुड़िया थाने की पुलिस और बोरो चेयरमैन शेख शानदार मौके पर पहुंचे। शेख शानदार ने स्वीकार कर लिया पानी गंदा आ रहा है उन्होंने प्रदर्शनकारियों का आश्वासन दिया कि एक हफ्ते के अंदर समस्या को दूर किया जाएगा। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने अपना प्रदर्शन वापस ले लिया।

मोहम्मद आरजू ने बताया कि यहां पर पिछले 15 दिनों से पानी बहुत गंदा आ रहा है जिस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अभी रमजान का महीना चल रहा है ऐसे में इतने गंदे पानी की वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं कई बार प्रशासन से अनुरोध किया गया था कि इस समस्या का समाधान किया जाए लेकिन जब कोई दवाई नहीं हुई तो उन्होंने आज मजबूरी में रोड जाम किया उन्होंने कहा कि बोरो चेयरमैन से बात हुई है उन्होंने 7 दिन का समय दिया है 7 दिनों के अंदर समस्या का समाधान करने की बात उन्होंने कही है।

 

 वही इस बारे में शेख शानदार ने कहा कि अजय नदी से जो पानी यहां के विभिन्न वार्डों में आपूर्ति की जाती है पिछले कई दिनों से वह पानी गंदा आ रहा था जिसकी शिकायत स्थानीय पार्षदों द्वारा भी की गई थी उन्होंने वार्डन का दौरा भी किया था और देखा था कि पानी सही में गंदा आ रहा है जब इसका कारण पता किया गया तो पता चला कि किसी माइंस का पानी पीने के पानी के साथ मिल जा रहा है जिस वजह से यह समस्या आ रही है उन्होंने कहा कि नगर निगम मुख्यालय को इसके बारे में जानकारी दी गई है इसके अलावा भी कुछ अधिकारियों से बातचीत की जा रही है और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भी इस मामले को देख रहा है उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ दिनों में समस्या का समाधान हो जाएगा।