ईसीएल में सुरक्षा प्रणाली पर उठे सवाल

पांडवेश्वर में ईसीएल के सोनपुर बाजारी ओपन-कास्ट माइन के पुराने सीएचपी में लापरवाही के कारण आग लग गई। करीब एक साल पहले यह सीएचपी अचानक धराशायी हो गया था। ऐसे में सोनपुर बाजारी में सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया था।

author-image
Kanak Shaw
New Update
sonepur1

टोनी आलम, एनएम न्यूज: पांडवेश्वर में ईसीएल के सोनपुर बाजारी ओपन-कास्ट माइन के पुराने सीएचपी में लापरवाही के कारण आग लग गई। करीब एक साल पहले यह सीएचपी अचानक धराशायी हो गया था। ऐसे में सोनपुर बाजारी में सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया था। सूत्रों ने बताया कि स्क्रैपिंग के लिए पुराने टूटे सीएचपी की कटिंग का काम चल रहा था तभी गैस कटर से काटते समय पुराने सीएचपी के स्ट्रक्चर में किसी कारणवश अचानक आग लग गई। आग की विकरालता इस कदर थी कि दो घंटे के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। रात 12 बजे से 2 बजे के बीच आग बेकाबू हो गई थी, दमकल की एक गाड़ी मौके पर है। वही मौके पर एक सुरक्षा अधिकारी ने पत्रकारों को घटना की तस्वीरें लेने से रोका।