कुल्टी के लोगों की मांगें कब होंगी पूरी ? (Video)

कुल्टी में रेलवे क्रॉसिंग गेट के समीप रेलवे ट्रक मरम्मत का काम चल रहा है। बात यह है कि ट्रेनों और मालगाड़ियों की लगातार आवाजाही के कारण रेलवे की पटरियां धीरे-धीरे बैठ जाती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए कुल्टी के रेलवे

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
kulti railway station

kulti railway station

रिया, एएनएम न्यूज़ : कुल्टी में रेलवे क्रॉसिंग गेट के समीप रेलवे ट्रक मरम्मत का काम चल रहा है। बात यह है कि ट्रेनों और मालगाड़ियों की लगातार आवाजाही के कारण रेलवे की पटरियां धीरे-धीरे बैठ जाती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए कुल्टी के रेलवे क्रॉसिंग गेट के पास रेलवे पटरियों की मरम्मत का काम शुरू हो गया है।

कुल्टी के लोगों का कहना है कि रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम तो अक्सर देखने को मिलता है, पर कई सालों से रेलवे ओवर ब्रिज बनाने की बात चल रही है लेकिन अब तक इसका कोई अता-पता नहीं है। कुल्टी के लोगों की मांग है कि अगर रेलवे अधिकारी रेलवे ट्रैक की मरम्मत के काम की तरह रेलवे ओवर ब्रिज बनाने के काम पर ध्यान दें तो सभी को परेशानी से राहत मिलेगी, क्योंकि किसी कारणवश रेलवे फाटक गिर जाता है तो काफी लंबा ट्रैफिक जाम लग जाता है।