Chittaranjan: चिरेका में कार्य के दौरान रेलकर्मी की मौत

चित्तरंजन रेल कारखाना में कार्य के दौरान हादसे में 30 वर्षीय रेलकर्मी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद रोहित का परिवार पूरी तरह से टूट गया है, बूढ़ी मां का रो-रो कर बुरा हाल है एंव बीमार पिता अभी कुछ भी बोलने की हालत में नहीं है।

author-image
Sunita Bauri
New Update
Railway worker died

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, चित्तरंजन: चित्तरंजन रेल कारखाना (Chittaranjan Rail Workshop) में कार्य के दौरान हादसे में 30 वर्षीय रेलकर्मी (railway worker) की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृत रेलकर्मी रोहित कुमार शुक्ला (Rohit Kumar Shukla) चितरंजन के 27 नम्बर रोड स्थित क्वार्टर नम्बर 6 में अपने परिवार के साथ रहते थे। बताया जा रहा है कि, बीते शुक्रवार शाम करीब पांच बजे कारखाना में एमटीएस दुकान में करीब 35 फिट ऊपर क्रेन मेंटेनेंस (crane maintenance) का काम कर रहे थे। तभी अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई, और नीचे गिर गए, घटना में उन्हें सिर एंव पैर में गम्भीर चोट आई। घायल हालत में रोहित को साथी कर्मचारियों ने रेलवे अधिकारियों की मदद से तुरंत पास के चितरंजन केजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने रोहित की नाजुक हालत देख दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भेज दिया। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात करीब 12 बजे उनकी मौत हो गई। घटना के बाद रोहित का परिवार पूरी तरह से टूट गया है, बूढ़ी मां का रो-रो कर बुरा हाल है एंव बीमार पिता अभी कुछ भी बोलने की हालत में नहीं है। बता दे रोहित के पिता पूर्व सीएलडब्ल्यू कर्मचारी रह चुके है। पिता के स्थान पर ही रोहित को रेलवे कारखाने में कार्य मिला था। वही घटना के बाद सीआरएमसी नेता इंद्रजीत सिंह ने रेल कर्मियों से ओर भी अधिक जागरूकता के साथ कार्य करने की अपील कर रहे है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को बिना जल्दबाजी के सुरक्षित तरीके से कार्य करना चाहिए। साथ ही उन्होंने मांग की कि रेलवे अधिकारी श्रमिकों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें।