Asansol News : सीआईएसएफ जवानो को बहनो ने बाँधी राखी (Video)

कुल्टी फइटर्स एसोसिएशन (KFA) के बच्चियों ने गुरुवार अपने घर से दूर देश की सुरक्षा और क्षेत्र की रक्षा में नियुक्त जवानों को रक्षा बंधन जैसे पवित्र त्योहार पर बहनों को कमी महसूस नहीं होने दिया और स्वनिर्मित राखी बांधी और मिठाइयां खिलाई।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Rakhi_CISF

Kulti Fighters Association celebrated Raksha bandhan with CISF

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आसनसोल (Asansol) में ईस्टर्न कलफ़ील्ड्स लिमिटेड (Eastern Caulfields Limited) की सुरक्षा के लिए तैनात शीतलपुर सीआईएसएफ (Shitalpur CISF) परिसर में गुरुवार को रक्षाबंधन (raksha bandhan festival) मनाया गया।

भद्राकाल के कारण इस बार दो दिन यानि कि 30 और 31 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है (raksha bandhan festival 2023)। 30 अगस्त को भद्रा का साया होने के कारण कुल्टी फइटर्स एसोसिएशन (KFA) के बच्चियों ने गुरुवार अपने घर से दूर देश की सुरक्षा और क्षेत्र की रक्षा में नियुक्त जवानों (CISF) को रक्षा बंधन जैसे पवित्र त्योहार पर बहनों को कमी महसूस नहीं होने दिया और स्वनिर्मित राखी बांधी और मिठाइयां खिलाई। राखी बांधे जाने के बाद जवान भी भावुक हुए और उन्होंने वचन दिया कि वह देश की सीमा के साथ अपनी बहनों की रक्षा करने में कभी पीछे नहीं रहेंगे। 

शीतलपुर सीआईएसएफ यूनिट के सीनियर कमांडेंट टी साकरे ने Kulti Fighters Association के छात्राओं से कहा कि अगर उन्हें कहीं पर समस्या होती है तो बेझिझक बताएं। उनकी हर स्तर पर मदद की जाएगी। वही इंस्पेक्टर एस के चौधरी ने बहनो को समर्पित करते हुए एक मधुर गीत गुनगुनाया तो इंस्पेक्टर एन चौधरी ने कहा जवानो को घर से बाहर जब ड्यूटी के वक़्त बहने राखी बांधती है तो उन्हें घर जैसा महसूस होता है सभी जवानों ने बहनों का आभार जताया। इस मौके के शीतलपुर सीआईएसएफ यूनिट जवान और अधिकारी मौजूद थे। इंस्पेक्टर डी के धीर ने कुशल पूर्वक संचालन किया।