"सेफ ड्राइव सेव लाइफ" को लेकर निकली गई रैली

यह रैली रानीगंज सामाजिक संस्था, रानीगंज फाउंडेशन और रानीगंज आर ग्रुप के साथ निकाली गई। इस मौके पर लोगों को ट्राफिक के नियमों (traffic rules) को पालन करने के लिए कहा गया और लोगों को सचेतन रहने के लिए कहा गया।

author-image
Sneha Singh
New Update
Safe Drive Save Life

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आज यानि मंगलवार को रानीगंज ट्रैफिक प्रभारी (Raniganj traffic in-charge) की ओर से रानीगंज रोबिन सेन स्टेडियम (Raniganj Robin Sen Stadium) से सेफ ड्राइव सेव लाइफ (Safe Drive Save Life) को लेकर एक रैली (rally) निकाली गई। यह रैली रानीगंज सामाजिक संस्था, रानीगंज फाउंडेशन और रानीगंज आर ग्रुप के साथ निकाली गई। इस मौके पर ट्रैफिक एसीपी प्रदीप मंडल, प्रदीप मंडल, रानीगंज थाना प्रभारी सुदीप्ता दासगुप्ता, ट्रैफिक प्रभारी, चित्ताओश मंडल, पंजाबी मोड़ के आई सी मानव घोष और बल्लभपुर के आई सी शीलादित्य बनर्जी के साथ साथ और भी तमाम सदस्यगण उपस्थित थे।

इस मौके पर लोगों को ट्राफिक के नियमों (traffic rules) को पालन करने के लिए कहा गया और लोगों को सचेतन रहने के लिए कहा गया। यहां पर अपनी बात रखते हुए रानीगंज ट्रैफिक प्रभारी चित्ततोष मंडल ने कहा कि अगर सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे तो दुर्घटनाओं को एकदम शुन्य पर लाया जा सकता है। उन्होंने सभी से ट्रैफिक नियमों का पालन करने का अनुरोध किया ताकि दुर्घटनाओं को कम किया जा सके, हो सके तो एकदम शून्य पर लाया जा सके। उन्होंने इसके लिए सभी से सहयोग करने को कहा।