Raniganj में विश्व बायोडायवर्सिटी दिवस पर निकाली गई पदयात्रा

पश्चिम बंगाल विज्ञान मंच द्वारा रानीगंज विज्ञान केंद्र की तरफ से आज विश्व बायोडायवर्सिटी दिवस के मौके पर रानीगंज में एक पद यात्रा निकाली गई, जो रानीगंज विज्ञान केंद्र में आकर समाप्त हुई।

author-image
Kanak Shaw
New Update
rally

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल विज्ञान मंच द्वारा रानीगंज विज्ञान केंद्र की तरफ से आज विश्व बायोडायवर्सिटी दिवस के मौके पर रानीगंज में एक पद यात्रा निकाली गई, जो रानीगंज विज्ञान केंद्र में आकर समाप्त हुई। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने हाथों में तख्तियां थाम रखी थी, जिन पर बायोडायवर्सिटी की रक्षा के संदेश लिखे हुए थे। इस बारे में जानकारी देते हुए पश्चिम बंगाल विज्ञान मंच के एक सदस्य ने कहा कि आज विश्व बायोडायवर्सिटी दिवस है। आज ही के दिन 1992 में नैरोबी में संयुक्त राष्ट्र संघ की एक बैठक में विश्व के बायोडायवर्सिटी की रक्षा का फैसला लिया गया था। यह बैठक आज ही के दिन हुई थी। इसलिए इस दिन को विश्व बायोडायवर्सिटी दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस पद यात्रा के माध्यम से व रानीगंज वासियों को यह संदेश देना चाहते हैं कि इस पृथ्वी पर सिर्फ इंसानों के ही रहने का अधिकार नहीं है, बल्कि इस पृथ्वी पर जितने भी प्राणी और उद्विद हैं सभी को रहने का अधिकार है। उदाहरण के लिए उन्होंने चीन की एक घटना बताई। चीन में गौरैया अनाज खा कर नष्ट कर रही थी। इसलिए चीन की सरकार ने पूरे चीन से गोरैया पक्षियों का नाश कर दिया लेकिन बाद में देखा गया कि वहां अकाल पड़ गया इसलिए फिर रूस से गौरैया पक्षियों को मंगाना पड़ा। उन्होंने कहा कि यह एक उदाहरण है जिससे साबित होता है कि इस पृथ्वी पर सभी प्राणियों और पेड़ पौधों का अस्तित्व कितना जरूरी है उन्होंने कहा कि इस पद यात्रा के जरिए और लोगों को यह बताना चाहते हैं कि अपने थोड़े से आराम के लिए पेड़ों को ना काटे क्योंकि इस पृथ्वी पर अगर पेड़ नहीं होंगे और अन्य प्राणी और पौधे नहीं होंगे तो इंसान का अस्तित्व भी संकट में आ जाएगा।