दुर्गापुर में बनेगा तमिलनाडु का रामनाथस्वामी मंदिर

पूजा की तैयारी शनिवार की दोपहर खूंटी पूजा-अर्चना के साथ शुरू हो गयी और इस दौरान राज्य के पंचायत ग्राम विकास मंत्री प्रदीप मजूमदार (Pradeep Mazumdar) सहित दुर्गापुर नगर निगम नगर प्रशासक बोर्ड के सदस्य उपस्थित थे।

author-image
Sneha Singh
New Update
Durgapuja 0508

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: दुर्गापुर की अग्रणी सांस्कृतिक परिषद के दुर्गा पूजा (Durga Puja) मंडप की थीम तमिलनाडु (Tamil Nadu) के रामनाथस्वामी मंदिर की तर्ज पर बनाई जाने वाली है। पूजा आयोजकों को भी उम्मीद है कि इस साल की पूजा में दर्शनार्थी के मन में एक अलग जगह बनाएगी। जिले के पूजा मंडपों में से अग्रणी सांस्कृतिक परिषद एक अलग ही है। यह पूजा 56वें ​​वर्ष में प्रवेश किया। पूजा की तैयारी शनिवार की दोपहर खूंटी पूजा-अर्चना के साथ शुरू हो गयी और इस दौरान राज्य के पंचायत ग्राम विकास मंत्री प्रदीप मजूमदार (Pradeep Mazumdar) सहित दुर्गापुर नगर निगम नगर प्रशासक बोर्ड (Durgapur Municipal Corporation Municipal Board) के सदस्य उपस्थित थे। यह पूजा मंडप (puja mandap) करीब 35 लाख रुपये की लागत से बनने जा रहा है। मंत्री प्रदीप मजूमदार ने कहा, यह पूजामंडप दर्शनार्थी  के मन में एक अलग जगह बना लेती है।