Salanpur: धूमधाम से निकली गई रथ यात्रा, सैकड़ों भक्तों की उमड़ी भीड़

उक्त रथ यात्रा में शामिल भक्तों ने झूमते गाते लेफ्ट बैंक से रूपनारायणपुर (Rupnarayanpur) तक का सफर तय किया।जिसके बाद मेयर बिधान उपाध्याय ने माँ मुक्तिचंडी एवं जोड़बाड़ी से भी रथ यात्रा का सुभारम्भ किया।

author-image
Sneha Singh
New Update
rath yaatra salanpur

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: आज यानि मंगलवार को सालानपुर ब्लॉक (Salanpur Block) के विभिन्न क्षेत्रों में धूमधाम से भगवान जगन्नाथ की पूजा के साथ रथ यात्रा (rath yaatra) निकाली गई। रथ यात्रा का सुभारम्भ आसनसोल मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने सर्वप्रथम कल्यानेश्वरी (Kalyaneshwari) लेफ्ट बैंक स्थित श्री राधा रास बिहारी मंदिर, श्री श्री सच्चिदानंद शांति धाम मंदिर प्रांगण से, भक्तों के साथ भगवान जगन्नाथ जी की रथ खिंचकर किया। इस रथ यात्रा में सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया। उक्त रथ यात्रा में शामिल भक्तों ने झूमते गाते लेफ्ट बैंक से रूपनारायणपुर (Rupnarayanpur) तक का सफर तय किया। 

जिसके बाद मेयर बिधान उपाध्याय ने माँ मुक्तिचंडी एवं जोड़बाड़ी से भी रथ यात्रा का सुभारम्भ किया। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, रथ यात्रा में शामिल भक्त भगवान जगन्नाथ के दर्शन को आतुर दिखे। मौके पर मेयर ने स्वयं रास्ते मे झाड़ू लगते हुए प्रभु जगन्नाथ देव की रथयात्रा में हिस्सा लिया और कहा प्रभु श्री जगन्नाथ की कृपा सदैव आप सभी पर बनी रहे। उन्‍होंने रथयात्रा के आयोजकों को धन्यवाद  दिया। इस मौके पर जिला परिषद कर्माधक्ष मो० अरमान , समाजसेवी भोला सिंह, मनोज तिवारी, मोबिन खान और रामचंद्र साव समेत भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।