स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल था वही पार्षद नदीम बबलू के नेतृत्व में इस कार्य की सराहना भी की गई। इस मौके पर स्थानीय पार्षद नदीम अख्तर उर्फ़ बबलू के साथ तृणमूल नेता तनवीर इमाम, जमील कुरैशी, जमशेद नासरी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।
Renovation of road construction work from Kulti Star Chamber to Hasanpura
स्टाफ रिपोटर, एएनएम न्यूज़ : वार्ड संख्या 65 के अंतर्गत हसनपुरा ग्राम में आज कुल्टी ब्लॉक टीएमसी पूर्व विधायक व पश्चिम बर्धमान जिले के ऑल इंडिया टीएमसी के उपाध्यक्ष उज्ज्वल चटर्जी और कुल्टी ब्लॉक अध्यक्ष कंचन राय के तत्वाधान में कुल्टी स्टार चैम्बर से हसनपुरा तक सड़क निर्माण कार्य का जीर्णोद्धार किया गया।
आज इस सभा में वार्ड 65 के काउंसलर का कहना था कि बहुत सालों से अलग अलग वार्ड के विकास को देखकर बहुत क्षुब्ध हो जाता था और सोचता था कि हमारे इस क्षेत्र का भी विकास जल्द प्रारंभ किया जाए और अंत में आज इसका शुभारंभ भी हो गया। इस विकास के कार्य में बहुत सारी अड़चनें आई। उनके अनुसार और भी कई लाख के विकास का टेंडर की प्रस्तावित किया गया जिससे स्थानीय लोगों को और भी सुविधा मिल सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि आवागमन की असुविधा को देखते हुए बहुत पहले ही इस बारे में नगर निगम व उच्च पदाधिकारियों के पास अर्जी दी गई थी। अंत में इसका आगाज आज से शुरू हुआ। इसके लिए स्थानीय लोगों ने कुल्टी पूर्व विधायक उज्जवल चटर्जी और कुल्टी ब्लॉक अध्यक्ष कंचन राय के प्रति बहुत आभार व्यक्त किया। स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल था वही पार्षद नदीम बबलू के नेतृत्व में इस कार्य की सराहना भी की गई। इस मौके पर स्थानीय पार्षद नदीम अख्तर उर्फ़ बबलू के साथ तृणमूल नेता तनवीर इमाम, जमील कुरैशी, जमशेद नासरी, शोएब खान, मुनीर मुन्ना, आज़ाद खान, मोहम्मद आफ़ताबुद्दीन, शादाब आलम, मोहम्मद तारिक़, मोहम्मद कमालुद्दीन, परवेज़ आलम सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।