पानी की मांग को लेकर सड़क जाम, यातायात बाधित

पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने बुधवार दोपहर आसनसोल नगर निगम के पांच नंबर वार्ड स्थित कुंए मोड़ पर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। दोपहर करीब 12:30 बजे शुरू हुए इस प्रदर्शन के कारण जामुड़िया से चांदा मोड़ और रानीसायर मोड़

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
water problem

water problem

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने बुधवार दोपहर आसनसोल नगर निगम के पांच नंबर वार्ड स्थित कुंए मोड़ पर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। दोपहर करीब 12:30 बजे शुरू हुए इस प्रदर्शन के कारण जामुड़िया से चांदा मोड़ और रानीसायर मोड़ जाने वाली सड़क पर यातायात ठप हो गया। प्रदर्शन के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया। अधिकारियों ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया, जिसके बाद करीब आधे घंटे बाद प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम समाप्त कर दिया और यातायात बहाल हो सका।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे लंबे समय से गंदे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द स्थायी समाधान की मांग की है। इलाके के महिलाओं का कहना है कि कई महीनो से इस तरह का गंदा पानी पीने को वह लोग मजबूर हैं उन्होंने कहा कि इस पानी को पीकर तमाम तरह की बीमारियां हो रही हैं लेकिन प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है उन्होंने कहा कि इस बारे में जब उन्होंने स्थानीय पार्षद को बताया तो पार्षद ने कहा कि वह इस बारे में कुछ नहीं कर सकते लेकिन जब चुनाव का समय आया था तब इन्होंने स्थानीय लोगों से बड़े-बड़े वादे किए थे कहा था कि वह स्थानीय लोगों की हर समस्या का समाधान करेंगे लेकिन आज उन्हें पीने का स्वच्छ पानी तक नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्होंने कई बार गुहार लगाई लेकिन जब कोई समाधान नहीं निकला तो आखिरकार आज जो लोग सड़क पर आने को मजबूर हुए। उन्होंने बताया कि उन्हें पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है लेकिन वह लोग गरीब लोग हैं पानी खरीद कर पीने की क्षमता उनमें नहीं है इसलिए वह चाहते हैं कि उन्हें पीने का स्वच्छ पानी दिया जाए। 

वहीं कुछ महिलाओं ने आरोप लगाया कि क्योंकि यहां पर गरीब वर्ग के लोगों का निवास है इसलिए यहां पर खदान का पानी दिया जा रहा है जबकि स्वच्छ पानी कारखाने को आपूर्ति की जा रही है वही इस बारे में जब हमने यहां के बोरो चेयरमैन शेख शानदार से बात की तो उन्होंने स्वीकार किया कि दरबारडांगा वाटर प्रोजेक्ट से जो पानी दिया जा रहा है वह गंदा है इसके लिए उन्होंने कहा कि अजय नदी के दोनों किनारो पर जो खदान है खदान का पानी नदी के पानी से मिल रहा है जिस वजह से यह परेशानी हो रही है यहां तक की बीरभूम क्षेत्र से भी अजय नदी में गंदगी आ रही है जिस वजह से पानी गंदा आ रहा है उन्होंने कहा कि बहुत जल्द एकवॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद कर तैयार हो जाएगा तब यह समस्या नहीं रहेगी।