राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : बुधवार की रात झारखंड के जमशेदपुर के ओम शंकर और उनके चार दोस्त आसनसोल के कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के लच्छीपुर रेड लाइट एरिया में आए थे। जब वे अपनी कार पार्क कर रहे थे, तभी करीब पांच से छह लोगों ने उन पर हमला कर दिया और ओम शंकर और उनके चार दोस्तों की पिटाई कर दी। झारखंड के ओम शंकर ने आरोप लगाया कि उन्होंने उनसे 50,000 रूपए नकद और मोबाइल फोन ट्रांजेक्शन के जरिए 60,000 रूपए लूट लिए। लूट की घटना के बाद उन्होंने गुरुवार को कुल्टी थाने के नियामतपुर चौकी में मौखिक शिकायत दर्ज कराई।
नियामतपुर चौकी पुलिस ने तुरंत घटना की जांच शुरू की और इसके बाद शुक्रवार की देर रात नियामतपुर चौकी पुलिस टीम ने लच्छीपुर रेड लाइट एरिया में छापेमारी कर राहुल शेख, चिंटू रविदास और मुकेश पासवान को गिरफ्तार किया। फिर शनिवार की रात लच्छीपुर और आसनसोल में फिर से छापेमारी कर लाला खान और बिट्टू पासवान को गिरफ्तार किया। यानी कुल्टी थाने की नियामतपुर चौकी पुलिस ने इस लूट की घटना में अब तक कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आज पांचों आरोपियों को आसनसोल जिला न्यायालय भेज दिया गया।