राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: आदिवासी भाषा दिवस के उपलक्ष्य में रविवार रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी अरुणाभ भट्टाचार्य ने मुचिडीह गांव में भाषा दिवस समारोह कार्यक्रम में छोटे-छोटे आदिवासी विद्यार्थियों को स्कूल बैग एवं 50 कंबल प्रदान किये। रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी अरुणाभ भट्टाचार्य ने कहा कि पुलिस सामाजिक कार्यों में हमेशा लोगों के पक्ष में रहती है, इसलिए हम चाहते हैं कि आदिवासी समुदाय के सभी छात्र पढ़ाई में आगे आएं एवं देश का नाम रोशन करें। अल्लाडीह में छोटे बच्चों को नये स्कूल बैग एवं सर्दी को ध्यान में रख कुछ कंबल दिये गये है।