राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: राज्य में पंचायत चुनाव (panchayat elections) घोषणा के बाद से ही केंद्रीय बलो (central forces) कि तैनाती को लेकर चल रही खींच तान खत्म होते ही न्यायालय के आदेश के बाद से राज्य में केंद्रीय बलो की तैनाती शुरू हो गई है। चुनाव के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से एंव पंचायत चुनाव में भयमुक्त हो कर मतदाता मतदान करे और चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो इसके लिए आज यानि सोमवार को केंद्रीय बलो के जवान पश्चिम बर्दवान जिले के सालानपुर पुलिस थाना (Salanpur Police Station) पहुँचे। केंद्रीय बल के जवान स्थानीय पुलिस की मदद से सालानपुर थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर, अल्लाडीह, जेमहारी और देंदुआ के बाजरो में रुट मार्च (route march) कर स्थानीय लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों से बात की।