13 टीमों को पछाड़ा, सालानपुर पंचायत समिति टीम ने मारी बाजी

स्वर्गीय पप्पू उपाध्याय मेमोरियल नॉकआउट क्रिकेट का फ़ाइनल मुकाबला सामडीह ग्रामपंचायत वनाम सालानपुर पंचायत समिति टीम के बीच रविवार डीवीसी लेफ्ट बैंक ग्राउंड में खेला गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
crickt cup won 18

Salanpur Panchayat Samiti team won

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर प्रखंड तृणमूल के तत्वाधान में कल्याणेश्वरी आंचलिक तृणमूल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय स्वर्गीय मानिक उपाध्याय एवं स्वर्गीय पप्पू उपाध्याय मेमोरियल नॉकआउट क्रिकेट का फ़ाइनल मुकाबला सामडीह ग्रामपंचायत वनाम सालानपुर पंचायत समिति टीम के बीच रविवार डीवीसी लेफ्ट बैंक ग्राउंड में खेला गया। जहाँ रोमांचक मुकाबले में सालानपुर पंचायत समिति टीम ने  सामडीह ग्रामपंचायत को हरा कर टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया। फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि आसनसोल नगर निगम मेयर सह विधायक विधान उपाध्याय, मेयर पत्नी सुचिस्मिता उपाध्याय द्वारा शांति का प्रतीक कबूतरों एवं गुब्बारे उड़ा कर किया गया, साथ ही फाइनल मैच के पूर्व सभी खिलाड़ियों को फूल देकर प्रोत्साहित किया गया।

इस दौरान टूर्नामेंट के मंच पर मेयर बिधान उपाध्याय का जन्मदिन केक काट कर मनाया गया। टूर्नामेंट के विजेता टीम को मुकुल उपाध्याय के हाथों विजेता कप समेत नकद 50 हजार की पुरुस्कार प्रदान किया गया, वही उपविजेता टीम को आसनसोल नगर निगम के उपमेयर वासिमुल हक़ ने रनर कप के साथ नकद 30 हजार की पुरुस्कार प्रदान किया। प्रतियोगिता में बेस्ट बोलर, बेस्ट फील्डर, तथा मैन ऑफ़ द सीरिज प्रदान की गई। जिला परिषद् कर्माध्यक्ष मो० अरमान, सालानपुर पंचायत समिति सभापति कैलाशपति मंडल, सहसभापति विधुत मिश्रा, सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी, सालानपुर प्रखंड तृणमूल उपाध्यक्ष भोला सिंह, सालानपुर प्रखंड आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष मनोज तिवारी समेत अन्य उपस्थित रहे।