राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर प्रखंड के आचरा पंचायत अंतर्गत स्थित न्यू हौली एंजेल पब्लिक स्कूल प्रागण में विज्ञानिक आचार्य जगदीश चन्द्र बसु के जन्मदिवस के अवसर पर शनिवार स्कूल बच्चों के लिये विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। मेले में स्कूल के बच्चों ने 400 मॉडल प्रदर्शित कर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्कूली बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण के साथ विकास, बिना प्रदूषण के प्रकृतिक संसाधनों का उपयोग कर बिजली उत्पादन, गंदे पानी को साफ कर इस्तेमाल, वायु, सौर्य ऊर्जा का उपयोग समेत अन्य मॉडेल की प्रस्तुति दी। मौके पर स्कूल के शिक्षक-शिक्षका उपस्थित थी। स्कूल प्रिंसिपल संजय सुकुल ने कहा कि हर बच्चे में एक विज्ञानिक छुपा हुआ है। इस मेले के माध्यम से सभी का प्रतिभा सामने आ रहा है। जो आगे चलकर हमलोगों के भविष्य बनेंगे। यहाँ बच्चों ने बहुत बहुत सुंदर एवं नये परिकल्पना के साथ मॉडेल प्रस्तुत किया है।