पत्रकार के घर से स्कूटी चोरी

आसनसोल के कल्याणपुर हाउसिंग कालोनी से एक पत्रकार के घर के बाहर से जेएच 15 जी 1101 नंबर की टीवीएस स्कूटी चोरी हो गई। पत्रकार अजय कुमार झा ने आसनसोल नार्थ थाना प्रभारी अमित हालदार को इसकी तुरंत जानकारी दी।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Scooty stolen

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आसनसोल के कल्याणपुर हाउसिंग कालोनी से एक पत्रकार के घर के बाहर से जेएच 15 जी 1101 नंबर की टीवीएस स्कूटी चोरी हो गई। पत्रकार अजय कुमार झा ने आसनसोल नार्थ थाना प्रभारी अमित हालदार को इसकी तुरंत जानकारी दी। थाना प्रभारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक पुलिस टीम घटनास्थल पर भेजा। मुआयना करने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। हालांकि अभी तक स्कूटी का कोई पता नहीं चल पाया है। सीसीटीवी कैमरे की गैर मौजूदगी में इलाके में चोरी की घटना आम होती जा रही है। स्थानीय लोगों ने यह बात बताई। सीसीटीवी के नहीं रहने से ही प्रशासन को स्कूटी तलाशने में असुविधा हो रही है लेकिन पुलिस ने बताया कि स्कूटी के चोर को पकड़ लिया जाएगा।