मिट जायेगा दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्पिरिट कंपनी का अस्तित्व (Video)
फैक्ट्री सभी मजदूरों को वेतन तो नहीं दे पा रही है पर अपने परमानेंट मजदूरों को हर महीने वेतन जरूर दे रही है। वही इसी बीच फैक्ट्री खरीदने के लिये दलाल गिद्ध की तरह फैक्ट्री के आस पास मंडरा रहे है, जिससे मजदूरों में भय का माहौल छा गया है।
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: आसनसोल के कुमारपुर स्थित डियाजियो की सहायक कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड इन दिनों काफी चर्चा में है।
पिछले सात महीनों से कंपनी का प्रोडक्सन बंद हो गया है, यहाँ तक की कंपनी ने अपने फैक्ट्री परिसर में बने तमाम मजदूरों के आवास भी खाली करवा लिया हैं। यहीं नहीं कंपनी फैक्ट्री मे रखे तमाम कल पुर्जे, मशीन, विभिन्न ब्रांड के शराब की बोतलें, बोतलों के ढक्कन, शराब के अलग-अलग लेबल सहित कई अन्य चीजों को भी लेकर चली गई है।
स्थानीय की माने तो 1826 में बने इस फैक्ट्री मे अभी फिलहाल 145 परमानेंट मजदूर हैं जबकि 110 मजदूर केजुअल यानि की प्राइवेट तौर पर कार्य कर रहे हैं। फैक्ट्री सभी मजदूरों को वेतन तो नहीं दे पा रही है पर अपने परमानेंट मजदूरों को हर महीने वेतन जरूर दे रही है। वही इसी बीच फैक्ट्री खरीदने के लिये दलाल गिद्ध की तरह फैक्ट्री के आस पास मंडरा रहे है, जिससे मजदूरों में भय का माहौल छा गया है। सभी राजनीतिक पार्टिया अपनी अपनी रोटी सेंकने में लगी हुई है।