एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आसनसोल रेलवे स्टेशन विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है। वही हाल ही में आसनसोल का रूप काफी बदला बदला नजर आया है। चलिए देखते है पहले कैसा दिखता था और अब कैसा दिखता है आसनसोल रेलवे स्टेशन? चलिए देखते है अब तक कितना बदला है आसनसोल रेलवे स्टेशन।
पहले ऐसा दिखता था आसनसोल रेलवे स्टेशन
पहले ऐसा दिखता था आसनसोल रेलवे स्टेशन
अब ऐसा दिखता है आसनसोल रेलवे स्टेशन
जल्द ऐसा दिखेगा आसनसोल रेलवे स्टेशन
बता दे आसनसोल रेल मंडल के 5 स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। आसनसोल, अंडाल, पांडबेश्वर, शिमुलतला, कुमार डुबी स्टेशनों के लिए 1187 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। हर प्लेटफार्म पर आधुनिक यात्री आवास, शॉपिंग मॉल, फूड कोर्ट, कैफेटेरिया में एस्केलेटर, लिफ्ट होंगी।