Asansol Station Redevelopment: देखिए कैसा दिखेगा नया आसनसोल स्टेशन (Video)

छोटी सी झलक इस वीडियो के जरिये आप देख सकते है की आने वाले समय में आसनसोल (Asansol Junction) पहले के भांति कितना खूबसूरत और विशाल होने वाला है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
new asansol station

Asansol Railway Station

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : अगर आप प्राकृतिक और संस्कृति सुंदरता का जीता जागता उदहारण देखना चाहते हैं, तो आसनसोल पर्यटन (Bengal Update) आपके लिए उचित गंतव्य हो सकता हैं। क्योंकि आसनसोल पर्यटन (West Bengal) स्थल पर आपको पारंपरिक मंदिर, आधुनिक मनोरंजन पार्क, मल्टीप्लेक्स और जल संरक्षण बांध जैसे स्थान घूमने का अवसर प्रदान करता हैं। लेकिन बहुत जल्द आसनसोल रेलवे स्टेशन (Asansol Railway Station), विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन (asansol news) बनने जा रहा है जिसका नया स्वरूप किसी विशालकाय हवाईअड्डा जैसा दिखने वाला है।

दरअसल अमृत ​​भारत स्टेशन परियोजना (Amrit Bharat station project) के तहत 431 करोड़ लागत से आसनसोल रेलवे स्टेशन (Asansol Station) को पूरी तरह से नया रूप देने की योजना (Asansol Station Redevelopment) है। इसके तहत इस स्टेशन (asansol station news) के 33 हजार वर्ग मीटर पर विभिन्न निर्माण किए जाएंगे। खास बात ये है की इसमें (Asansol Junction) एयरपोर्ट जैसी प्रवेश और निकास सुविधाएं, 18 एस्केलेटर सीढ़ियां, लैंडस्केपिंग और ग्रीन एरिया, हाईटेक और विशाल पार्किंग, इलेक्ट्रॉनिक हब, हाई लाइटिंग सेंटर, लोकल इन वोकल के तहत घरेलू उत्पादों के लिए बड़ा बाजार शामिल हैं। जिसकी छोटी सी झलक इस वीडियो (Viral Video) के जरिये आप देख सकते है की आने वाले समय में आसनसोल (new Asansol railway station) पहले के भांति कितना खूबसूरत और विशाल होने वाला है।