नियामतपुर में राशन डीलर पर लगा गंभीर आरोप! हंगामा (Video)
नियामतपुर के धर्मशाला स्थित राशन दूकान में हुआ जोरदार हंगामा। स्थानियों लोग और राशन ग्राहकों के मुताबिक यह राशन दूकान महीना में सिर्फ चार दिन खुलता है और ग्राहकों में सही से राशन वितरण भी नही करता है।
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: नियामतपुर के धर्मशाला स्थित राशन दूकान में हुआ जोरदार हंगामा।
स्थानियों लोग और राशन ग्राहकों के मुताबिक यह राशन दूकान महीना में सिर्फ चार दिन खुलता है और ग्राहकों में सही से राशन वितरण भी नही करता है। साथ ही राशन डीलर रोहित भालोडिया पर आरोप लगाया जा रहा है कि, वह राशन ग्राहकों को राशन के जगह कुछ पैसे दे रहे है और कह रहे है कि राशन नहीं मिलेगा। राशन ग्राहकों कि इस परिशानी कि खबर जब कांग्रेस पार्टी के कुल्टी ब्लॉक सेवादल के वाईस प्रेजिडेंट सलाउद्दीन को मिली तो वह परेशान लोगो के मदद के लिए तुरंत मौके पर पंहुचे और राशन दुकान के इस मुद्दे को लेकर राशन डीलर के खिलाफ राशन ग्राहकों के साथ दुकान के सामने विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस मुद्दे पर कांग्रेस के कुल्टी ब्लॉक सेवादल वाईस प्रेजिडेंट सलाउद्दीन और राशन ग्राहकों ने क्या कहा सुनिए।