इलाके में खलबली! महिलाओं के साथ मारपीट का गंभीर आरोप

स्थानीय महिलाओं और पुरुषों का आरोप है कि 91 नंबर वार्ड अंतर्गत गिरजा पाड़ा की रहने वाली महिला तृणमूल कांग्रेस समिति से जुड़ी नरगिस बेगम ने कल उनके क्षेत्र में 10, 15 महिलाओं के साथ आकर यहां की महिलाओं के साथ मारपीट की।

author-image
Sneha Singh
New Update
medical report

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: रानीगंज के 35 नंबर वार्ड अंतर्गत रोनाई शरीफ इलाके में कल रात मारपीट की एक घटना हुई जिससे इलाके में खलबली मच गई। स्थानीय महिलाओं और पुरुषों का आरोप है कि 91 नंबर वार्ड अंतर्गत गिरजा पाड़ा की रहने वाली महिला तृणमूल कांग्रेस समिति से जुड़ी नरगिस बेगम ने कल उनके क्षेत्र में 10, 15 महिलाओं के साथ आकर यहां की महिलाओं के साथ मारपीट की। वही एक स्थानीय महिला ने बताया कि जब इस मामले की शिकायत रानीगंज थाने में करने गए तो कहा गया कि पहले आसनसोल जिला अस्पताल जाकर मेडिकल रिपोर्ट तैयार करवाएं, जिसको मार पड़ी है उसे अस्पताल में एडमिट करवाएं उसके 5 दिन बाद कार्रवाई की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि बेहद मामूली बात पर विवाद हुआ था जिसके बाद नरगिस बेगम और उनके साथ की महिलाओं ने उन पर हमला कर दिया हालांकि इस बारे में जब नरगिस बेगम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने कोई मारपीट नहीं की। उन्होंने कहा, रोनाई शरीफ इलाके की एक महिला को उन्होंने बंधन बैंक से लोन दिलवाया था लेकिन वह लोन चुका नहीं रही थी इस वजह से वह उस महिला से पैसे लेने के लिए कल रात वहां गई थी तब उन्होंने देखा कि वहां पर किसी बात पर मारपीट हो रही है। 

उसी घटना को देखने के लिए वह वहां पर रुक गई तब वहां की एक महिला ने उससे पूछा कि वह वहां पर क्यों आई है इसके बाद उन पर झूठा आरोप लगा दिया गया कि उन्होंने मारपीट की है। उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया और गिरजा पाड़ा से रोनाई शरीफ जाकर क्या वह मारपीट कर सकती हैं उन्होंने कहा कि उन पर लगे सभी आरोप पूरी तरह से निराधार हैं और जो महिला उन पर आरोप लगा रही है वह माकपा की सदस्य है इसलिए जानबूझकर उनको और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस को बदनाम करने के लिए ऐसे झूठे आरोप लगा रही है।