Jitendar Tiwari: आसनसोल में द्वारे शूटआउट योजना लागू

जिसके बाद गाजे बाजे के साथ समर्थकों ने उनका और उनकी पत्नी का स्वागत किया। जितेंद्र तिवारी ने प्रशासन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब लगता है कि आसनसोल में द्वारे शूटआउट योजना (shootout plan) लागू की गई है।

author-image
Sneha Singh
New Update
Shootout plan

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: आसनसोल (Asansol) के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी (Jitendra Tiwari) अपनी पत्नी सह भाजपा पार्षद चैताली तिवारी (Chaitali Tiwari) के साथ कोलकाता से आसनसोल स्टेशन (Asansol station) पहुंचे। जिसके बाद गाजे बाजे के साथ समर्थकों ने उनका और उनकी पत्नी का स्वागत किया। जितेंद्र तिवारी ने प्रशासन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब लगता है कि आसनसोल में द्वारे शूटआउट योजना (shootout plan) लागू की गई है। हर 6 महीने में आसनसोल में किसी न किसी की हत्या की जाती है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आज उनको इस बात की खुशी हो रही है कि वह फिर से अपने लोगों के बीच वापस आ सके हैं। आसनसोल से उनका दिल का रिश्ता है।