सड़क की मरम्मत एवं जल छिड़काव की मांग को लेकर दुकानदारों ने रोका ईसीएल का ट्रांसपोर्ट

सालानपुर प्रखंड अंतर्गत  फुलबेरिया के दुकानदारों ने रविवार सुबह ईसीएल के कोयला ट्रांसपोर्ट रोककर प्रदर्शन करते हुए सामडीह-बनजेमिहारी ईसीएल सड़क के जर्जर को मरम्मत एवं सड़क पर जल छिड़काव की मांग की।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
salanpur

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: सालानपुर प्रखंड अंतर्गत  फुलबेरिया के दुकानदारों ने रविवार सुबह ईसीएल के कोयला ट्रांसपोर्ट रोककर प्रदर्शन करते हुए सामडीह-बनजेमिहारी ईसीएल सड़क के जर्जर को मरम्मत एवं सड़क पर जल छिड़काव की मांग की।

स्थानीय दुकानदारो ने दावा किया कि ओवरलोडिंग डंपर सुबह से दिन भर चलता है जिसके कारण सड़क जर्जर हो गई है। और धूल पूरे क्षेत्र में उड़ते रहता है जिससे बहुत परेशानी होती है। साथ ही सड़क पर तेज गति से चलते डंपरों से दुर्घटना का डर बना रहता है। सभी मुद्दों को लेकर कई बार ईसीएल अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन समाधान नही हुआ जिसके बाद हमलोगों ने मजबुरन प्रदर्शन किया।  

वही सूचना पाकर सालानपुर थाना के पहड़गोड़ा कैंप पुलिस एवं स्थानीय ओसीपी के सुरक्षा प्रभरी जयदेव रॉय पहुँचे और स्थानीय लोगों को समझाने का प्रयाश किया। लेकिन गुस्साये दुकानदारों ने दुकान को बंद कर चाबियाँ देकर कहा कि इतने धूल में दुकान चलना सम्भव नही हैं।

फुलबेरिया गांव के दुकानदारों का कहना है कि ईसीएल के डाबर, मोहनपुर कोलियरी से कोयला लेकर सामडीह फुलबेरिया होते हुए बनजेमिहारी रेलवे साइडिंग डंपरों से ले जाया जाता है। फुलबेरिया में सड़क जर्जर होने के कारण धूल बहुत उड़ती है जिससे समस्या होती है। धूल के कारण सांस लेने में समस्या हो रही है। 

इसके अलावा, जब डम्पर चल रहे होते हैं तो वहां कोई सुरक्षा गार्ड नहीं होता। स्कूल के समय में कई छात्र इस सड़क से यात्रा करते हैं। जिससे दुर्घटना का डर बना रहता है। वही करीब पांच घंटे तक परिवहन बाधित रहने के बाद ईसीएल सालानपुर एरिया के सुरक्षा प्रभारी दिलीप प्रसाद के आश्वासन के बाद स्थानीय ने प्रदर्शन समाप्त किया।