टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आदिवासियों के राज्यव्यापी बंद से दुर्गापुर काफी प्रभावित रहा। बंद समर्थकों ने दुर्गापुर बैराज से सटे रघुनाथपुर क्षेत्र और दुर्गापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सड़क मार्ग को आज सुबह से ही जाम कर दिया। मूल रूप से कुर्मी को एससी/एसटी के रूप में सूचीबद्ध नहीं किया जा सकता। इस मुद्दे पर आदिवासी समाज ने बंगाल बंद का आह्वान किया है। आज सुबह से आदिवासी धमसा मादल लेकर सड़कों पर उतर आए। इसके अलावा सभी स्त्री-पुरूषों ने तीर-धनुष लेकर मार्ग अवरूद्ध कर दिया। रघुनाथपुर क्षेत्र में सभी दुकानें बंद थीं जाम लगने से आम लोगों को काफी परेशानी हुई। आदिवासी समुदाय की तरफ से चेतावनी दी गई कि अगर इस साजिश को तुरंत बंद नहीं किया गया तो आदिवासी समुदाय आने वाले दिनों में राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे को बंद कर देगा।
उधर, डर के मारे व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर रखी हैं। हालांकि उनका कहना है कि दुकानें बंद होने से आम लोगों को परेशानी हो रही है लेकिन वे दुकानें खोलने से डर रहे हैं। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल और दुर्गापुर थाने का कॉम्बैट फोर्स तैनात किया गया है।