सोदपुर गांव के माउतडीह में श्री श्री रामराजा पूजा, ग्रामीणों में खुशी (Video)
ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल है। यह पूजा 9 दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों के साथ आयोजित की जाती है और इसके साथ ही खास बात यह है कि इस पूजा में नरनारायण सेवा के दिन गांव की सभी महिलाएं मिलकर खिचड़ी प्रसाद परोसती हैं।
Shree Shree Ramraja Puja at Mautdih in Sodpur village
रिया, एएनएम न्यूज़: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुल्टी के सोदपुर गांव के माउतडीह में श्री श्री रामराजा पूजा एवं 9 दिवसीय मिलन मेला का आयोजन किया गया है। सूत्रों के अनुसार इस वर्ष श्री श्री रामराजा पूजा अपने 80वें वर्ष में प्रवेश कर गई है। इस पूजा को लेकर ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल है।
कुल्टी और आसपास के विभिन्न स्थानों से भक्त इस पूजा में आते हैं। यह पूजा 9 दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों के साथ आयोजित की जाती है और इसके साथ ही खास बात यह है कि इस पूजा में नरनारायण सेवा के दिन गांव की सभी महिलाएं मिलकर खिचड़ी प्रसाद परोसती हैं।