गर्ल्स कॉलेज में विशेष जागरूकता शिविर

कॉलेज की छात्राओं को जागरूक करने के लिए रानीगंज गर्ल्स कॉलेज के इंटरनेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल की ओर से साइबर धोखाधड़ी, थैलेसीमिया जागरूकता और नेत्र उपयोगिता पर विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन का

author-image
Jagganath Mondal
New Update
camp in girls college

camp in girls college

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कॉलेज की छात्राओं को जागरूक करने के लिए रानीगंज गर्ल्स कॉलेज के इंटरनेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल की ओर से साइबर धोखाधड़ी, थैलेसीमिया जागरूकता और नेत्र उपयोगिता पर विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन का उद्देश्य थे छात्राओं को साइबर प्रताड़ना को लेकर जागरूक बनाना। रानीगंज गर्ल्स कॉलेज के सेमिनार हॉल में आयोजित इस कार्यशाला में वक्ता के रूप में पवन यादव, (कानूनी अधिवक्ता डीएलएसए पश्चिम बर्दवान), सपना भारत (संपादक पश्चिम बंगाल मानव कल्याण एवं प्रकृति संगठन एवं डिफेंडर ऑफ इंटरनेशनल) विशेष रूप से उपस्थित थे। इनके अलावे दुर्गापुर आई बैंक के मनोज कुमार भट्टाचार्य और रानीगंज थाने की एएसआई मीता मंडल समेत अन्य भी उपस्थित थे। आयोजन के तहत प्रख्यात वकील ने सेमिनार में मौजूद सभी लोगों के सामने साइबर जालसाजों के जाल से खुद को कैसे बचाया जाए, ये बातें रखीं। इसके अलावा शरीर के अंगों में से एक आंख के बारे में भी खास चर्चा की गई है। शिविर के माध्यम से छात्राओं को चक्षुदान के बारे के जागरूक किया गया और थैलीसीमिया से पीड़ित महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार होना चाहिए, इस बारे में बताया गया। महाविद्यालय की शिक्षिका अनिता मिश्रा ने दिन भर की गतिविधियों का संचालन किया। शिक्षक परिषद सचिव बिमल बनर्जी ने इस समग्र शिविर की जानकारी दी।