राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, चित्तरंजन: चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) में बुधवार 2 अक्टूबर 2024 को गाँधी जयंती के अवसर पर विशेष अभियान 4.0 सह स्वच्छ भारत दिवस का पालन किया गया। प्रशासनिक भवन प्रांगण में गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी जी के चित्र पर श्री हितेंद्र मल्होत्रा, महाप्रबंधक ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया तथा अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उपस्थित प्रधान विभागध्यक्ष्यों, वरीय अधिकारी ने भी महात्मा गांधीजी के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया।
महाप्रबंधक हितेंद्र मल्होत्रा के नेतृत्व में प्रशासनिक भवन प्रांगण में श्रमदान से स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम को सफल बनाया गया। इस मौके पर प्रधान विभागाध्यक्ष, वरीय अधिकारी और कर्मचारियों ने भी श्रमदान कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर स्वच्छ भारत के निर्माण में अपना योगदान दिया।
ज्ञात हो कि चिरेका में 16 सितंबर को इस स्वच्छता पखवाड़ा की विधिवत शुरुआत की गई थी। इसके बाद विविध दिवस पर स्वच्छता शपथ, स्वच्छता जागरूकता रैली, स्वच्छ संवाद, स्वच्छ स्कूल, स्वच्छ स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य जांच शिविर, स्वच्छ रेल नगरी, वॉकथॉन, पौधारोपण और स्वच्छ पर्यावरण, स्वच्छ आहार, स्वच्छ नीर, स्वच्छ जलाशय, स्वच्छ कार्यालय, स्वच्छ कॉलोनी आदि स्वच्छता कार्यक्रम और रैली का आयोजन किया गया।