Asansol सेक्शन पर रुकते हुए हावड़ा और हिसार के बीच चलेंगी विशेष ट्रेनें

यात्रियों की भीड़भाड़ से निपटने और सुगम एवं सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने हावड़ा और हिसार के बीच एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
TRAIN

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : यात्रियों की भीड़भाड़ से निपटने और सुगम एवं सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने हावड़ा और हिसार के बीच एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

03007 हावड़ा-हिसार स्पेशल 15.04.2024 (01 ट्रिप) को हावड़ा से 23:00 बजे रवाना होगा तथा तीसरे दिन 14:50 बजे हिसार पहुंचेगी और 03008 हिसार-हावड़ा स्पेशल 19.04.2024 (01 ट्रिप) को 22:00 बजे हिसार से रवाना होगी और तीसरे दिन 19:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। उक्त स्पेशल ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार के आसनसोल मंडल के अंतर्गत दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी। उक्त स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे। 03007 हावड़ा-हिसार स्पेशल की बुकिंग पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध है।