मां घाघरबूढ़ी मंदिर में पूजा अर्चना कर चुनाव प्रचार करने निकले S.S. Ahluwalia

पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ बीजेपी (BJP) ने एस.एस. अहलूवालिया (S.S. Ahluwalia) को मैदान में उतारा है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
एडिट
New Update
 ss ahuluwalia

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ बीजेपी (BJP) ने एस.एस. अहलूवालिया (S.S. Ahluwalia) को मैदान में उतारा है। शुक्रवार सुबह बीजेपी प्रत्याशी एसएस अहलूवालिया आसनसोल (Ghagar Budhi temple of Asansol) के प्रसिद्ध मंदिर घागर बूढ़ी मंदिर (Maa Ghagharbudhi temple) में पूजा-अर्चना करने पहुंचे। यहां उनके साथ कुल्टी विधायक अजय पोद्दार (Kulti MLA Ajay Poddar), आसनसोल जिला भाजपा अध्यक्ष बप्पा चटर्जी समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे। एसएस अहलूवालिया ने मां घाघरबूढ़ी मंदिर में पूजा अर्चना की और अपने निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार के लिए निकल पड़े।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, आसनसोल के घाघरबूढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद कुल्टी भाजपा कार्यालय में संगठनात्मक बैठक, उसके बाद जितेंद्र तिवारी के साथ बैठक की संभावना है।