एएनएम न्यूज, ब्यूरो : आसनसोल नगरनिगम ( Asansol Municipal Corporation ) मेयर बिधान उपाध्याय (Mayor Bidhan Upadhyay) ने निगम मुख्यालय में मंगलवार को नगरनिगम इलाके में अवैध निर्माण पर नकेल कसने के लिए प्रक्रिया को सुगम और तेज करने के लिए संबंधित अभियंताओं तथा विधि सलाहकारों के साथ बैठक की। इस दौरान सभी को अवैध निर्माण पर जीरो टोलरेंस नीति अपनाने का निर्देश दिया गया। बैठक में मेयर बिधान उपाध्याय ने सभी अभियंताओं और विधि सलाहकारों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने को कहा और साथ ही अवैध निर्माण को लेकर उन्हें किसी तरह की लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया।
मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि अवैध निर्माण (illegal construction) की शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई में विलंब होने के आरोप लग रहे हैं। इसे लेकर प्रक्रिया को त्वरित करने पर जोर दें। अगर कहीं से अवैध निर्माण की शिकायत आती है तो सुनिश्चित करें कि 48 घंटे के अंदर स्टाप आर्डर जारी हो जाये। बोरो स्तर के अभियंता इन शिकायतों की त्वरित जांच कर स्पष्ट रिपोर्ट दें। साथ ही उन्होंने आदेश दिया कि रिपोर्ट में किसी तरह कमी न रखें। ताकि विधि सलाहकारों को मामले को लेकर निर्देश जारी करने में परेशानी न हो।