टोनी आलम, एएनएम न्यूज: जामुड़िया (Jamudia) क्षेत्र के तपसी इलाके में स्थित प्रगति वायर्स प्राइवेट लिमिटेड (Pragati Wires Private Limited) कारखाने के श्रमिक कारखाने के बाहर पांच दिनों से वेतन (Salary) वृद्धि को लेकर हड़ताल (strike) एवं प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मामले को लेकर वृहस्पतिवार को कारखाने में मालिक एवं स्थानीय नेताओं के बीच एक बैठक भी की गई, लेकिन बैठक में कोई नतीजा नहीं निकल पाया। अब श्रमिकों की गुहार आईएनटिटियूसी के जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक (Abhijeet Ghatak) से है कि उनकी समस्या का वह निवारण करें।
कारखाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों ने अभिजीत घटक से आवेदन किया है कि अभिजीत घटक इस मुद्दे को अपनी संज्ञान में ले और उनकी समस्याओं का समाधान करें। प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों ने कहा कि पहले उनको ₹25 की वृद्धि मिली थी, लेकिन इस साल कंपनी प्रबंधन का कहना है कि उनको सिर्फ ₹10 की वृद्धि दी जाएगी। श्रमिकों ने साफ कहा कि महंगाई के इस दौर में यह काफी नहीं है। उनकी मांग है कि ₹50 वृद्धि होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बारे में वह प्रबंधन से बात करने को तैयार है लेकिन प्रबंधन किसी निष्कर्ष पर पहुंचना ही नहीं चाहता, इसीलिए वह अभिजीत घटक से मिलकर अपनी समस्या बयां करेंगे।