राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: डीवीसी मैथन लेफ्ट बैंक एचएस स्कूल प्रांगन में शनिवार को 51वाँ वार्षिक खेलकूद का आयोजन धूमधाम एवं सांस्कृतिक से प्रारंभ किया गया। आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि डीवीसी मैथन इकाई के उप महाप्रबंधक (प्रशासन) अनूप पुरकायस्थ , वरिष्ठ प्रबंधक बी.सी कुजूर एवं प्रबंधक(एचआर) पार्थो सारथी मुखर्जी, उपप्रबंधक(एचआर) तापस राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रजवलित एवं स्कूल के ध्वजारोहण के साथ किया। आयोजन में 50, 100 मीटर रेस, स्किपिंग रेस, शू रेस, पोटैटो रेस, मैथ रेस, ब्लाइंड रेस, स्पून एवं मार्बल रेस, बिस्कुट रेस, थ्रेड एवं नीडल रेस, थ्री लेग रेस, के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दोरान स्कूल के प्रधानाध्यापक गोरा चंद घोष ने वार्षिक अतिथियों के समक्ष वार्षिक लेखाजोखा को भी प्रधान अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया और स्कूल को और भी बेहतर बनाने के लिए परियोजना मुखिया से निवेदन किया, उन्होंने बर्तमान में स्कूल में निरंतर पिछले 1 सालों में बेहतर हुई शिक्षा एवं इस वर्ष से के पुनः शुरू हूई कक्षा 11वीं एवं 12वीं की पढ़ाई एवं अन्य विषयो के साथ स्कूल में हो रही विभिन्न समस्याओं से प्रबंधन को अवगत कराया एवं जल्द सभी विषयों पर ध्यान देने की अपील की।
डीवीसी मैथन इकाई वरिष्ठ प्रबंधक बी. सी कुजूर ने अपने संबोधन में कहा स्वस्थ्य शरीर में ही सवास्थ्य मन का वास होता है, हमारे परियोजना क्षेत्र के स्कूली बच्चों में अपार कुशल क्षमता है, डीवीसी मैथन परियोजना के इस स्कूल में आस पास के हजारों बच्चें शिक्षा ग्रहण को आते है, उन्हें बेहतर शिक्षा और परिवेश देना हमारी जिम्मेवारी है। जिस प्रकार आज के आयोजन में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है वह बेहतरीन था।
मुख्य अतिथि ने स्कूल तीन ग्रुप के चेम्पियन रहे प्रकाश राय, समर ठाकुर, सोनाली बेसरा, जीत मल्लिक, जाया मल्लिक समेत अन्य को पुरस्कार देकर सम्मनित किया। साथ ही वर्ष 2023-24 में वार्षिक परीक्षा में प्रथम, दितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को भी प्रसंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर स्कूल के खेल शिक्षक संदीप बनर्जी, एसके घोष, भी.बी.एन सिंह, यू.एन सिंह, ओम प्रकाश, ए साहा, मौतली पाल, तामोशी मल्लिक, इप्शिता घोषाल, सुर्जनशी घोष समेत भारी संख्या में अभिभावक एवं छात्र छात्राए उपस्थित थे।