विद्यार्थियों को प्रदान की गई पढ़ाई लिखाई की सामग्री

स्कूल में 50 विद्यार्थीयों को स्कूल बैग कॉपी पेंसिल इरेज़र स्केल नाश्ते का पैकेट पानी का बोतल दिया गया। इसके साथ ही मिड डे मील भवन के लिए तीन सीलिंग फैन भी दिए गए। उन्होंने इसके लिए संगठन को धन्यवाद दिया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Study material provided to students

Study material provided to students

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : शताक्षी महिला मंडल वेलफेयर एसोसिएशन, डिसेरगढ़ ईसीएल ऑफिसर्स वाइब्स समिति अंतर्गत सातग्राम श्रीपुरा शाखा की तरफ से बोगरा रिफ्यूजी कॉलोनी प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई की सामग्री प्रदान की गई, इसके साथ ही विद्यालय के मिड डे मील के नवनिर्मित भवन के लिए तीन सीलिंग फैन भी प्रधान शिक्षक को दिए गए। शताक्षी महिला मंडल की अध्यक्ष किरण झा उपाध्यक्ष जीरक आलम संचिता राय और अनुभा सिन्हा की प्रेरणा से और शाखा अध्यक्ष अरुणा थनोजा के कुशल नेतृत्व से यह संभव हुआ। 

बोगरा रिफ्यूजी कॉलोनी प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक मनोज बावड़ी ने इस प्रयास के लिए शताक्षी महिला मंडल की सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि स्कूल में 50 विद्यार्थीयों को स्कूल बैग कॉपी पेंसिल इरेज़र स्केल नाश्ते का पैकेट पानी का बोतल दिया गया। इसके साथ ही मिड डे मील भवन के लिए तीन सीलिंग फैन भी दिए गए। उन्होंने इसके लिए संगठन को धन्यवाद दिया। आज के कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका विद्यार्थी और शताक्षी महिला मंडल सात ग्राम श्रीपुर शाखा के सदस्य अरुणा थनोजा, मुनमुन सरकार, सुनीता कुमार, शर्मिला सिंह, रीना कुमार, पूनम चौधरी, स्मिता दे, गोरी केवट सहित और भी सदस्य उपस्थित थे।