राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: दो माह से वेतन ना मिलने से सालानपुर (Salanpur) प्रखंड के 244 आंगनबाड़ी के आईसीडीएस (ICDS) शिक्षक व कर्मचारी परेशान है। इनका आरोप है कि भीषण गर्मी में भी अपना काम कर करने के बाउजूद पिछले दो महीनों से वेतन का भुगतान नही किया जा रहा है। आज यानि शुक्रवार को रूपनारायणपुर (Rupnarayanpur) स्थित सीडीपीओ अधिकारी (CDPO Officer) कार्यालय में अधिकारी मनोदिपा माजी (Manodipa Maji) ने जल्द वेतन भुगतान की मांग की। आंगनबाड़ी शिक्षको एंव कर्मियो ने बताया कि पिछले दो महीनों से वेतन का भुगतान नही किया गया है। इसके साथ ही कर्मियो ने बताया कि पहले उन्हें माह के पहले दिन ही वेतन की राशि मिल जाती थी, लेकिन अप्रैल से ही बेतन का भुगतान नही किया जा रहा है। ऐसे में सालानपुर प्रखंड के 245 आंगनबाड़ी केंद्रों के शिक्षक व सहायिकाएं काफी परेशानी में हैं।
वही जब सभी मामले को लेकर कर्मचारी बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) मोनादीपा माजी से मिले, अधिकारी ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक की कुछ तकनीकी समस्या के कारण वेतन के भुगतान में समय लग रहा है। हालाँकि पश्चिम बंगाल के अन्य सभी जिलों में समस्या का समाधान हो गया है, लेकिन सालानपुर ब्लॉक में समस्या अभी भी क्यों बनी हुई है, इस विषय मे उन्हें नही पता। सीडीपीओ मोनादीपा माजी ने विषय में उच्चाधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।