Asansol News : कारखाने के अस्थाई कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन

इनका कहना है कि जो श्रमिक ओवरटाइम करते हैं उनको जब भूख लगती है तो उनके लिए खाने का कोई प्रबंध नहीं रहता। इसके साथ ही कारखाने में सुरक्षा के इंतजाम भी ठीक नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने 30 दिन काम की मांग की।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
shayam sel factory

shyam sel factory in Mangalpur

टोनी आलम, एएनएम न्यूज : औद्योगिक क्षेत्र रानीगंज (Raniganj) के मंगलपुर इलाके में स्थित श्याम सेल कारखाने (Shyam Sel Factory) के अस्थाई कर्मियों ने आज विरोध प्रदर्शन किया। इनका कहना है कि प्रबंधन द्वारा बायोमैट्रिक अटेंडेंस के लिए कहा जा रहा है। इनका कहना है कि ठेका श्रमिक बायोमैट्रिक अटेंडेंस के खिलाफ नहीं है। लेकिन इन ठेका कर्मियों के भी कुछ मांगे हैं। जो प्रबंधन को पूरा करनी होगी। इनका कहना है कि जो श्रमिक ओवरटाइम करते हैं उनको जब भूख लगती है तो उनके लिए खाने का कोई प्रबंध नहीं रहता। इसके साथ ही कारखाने में सुरक्षा के इंतजाम भी ठीक नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने 30 दिन काम की मांग की। इनका कहना है की हर 10 तारीख को इनका वेतन मिल जाना चाहिए। लेकिन अक्सर उनको समय पर वेतन नहीं मिलता। इन्हीं सब मांगों के समर्थन में आज ठेका श्रमिकों द्वारा विक्षोभ प्रदर्शन किया गया।

हालांकि इस बारे में जब हमने कारखाने के मैनेजर उज्जवल चटर्जी से बात की तो उन्होंने कहा कि बायोमैट्रिक अटेंडेंस लगभग सभी संस्थानों में लागू कर दिया गया है। इससे कौन सा श्रमिक कब आ रहा है या कब बाहर निकल रहा है इसकी जानकारी प्रबंधन के पास रहती है। वहीं उनकी अन्य मांगों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि प्रबंधन द्वारा श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए प्रयास किए जाते हैं और उनकी अन्य मांगे पूरी तरह से सही नहीं है।