जामुड़िया: मिट्टी चोरी और पेड़ चोरी का आरोप

मिट्टी चोरी को लेकर जामुड़िया के परसिया‌ ग्राम पंचायत अंतर्गत कुलडांगा गांव में तनाव। घटना स्तर पर पुलिस की विशाल टीम पहुंची,आपको बता दें कि इलाके के एक जमीन मालिक उज्जवल घोष ने आरोप लगाया कि वह अपने काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं इसका फायदा

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
Accusation of soil theft and tree theft

Accusation of soil theft and tree theft

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: मिट्टी चोरी को लेकर जामुड़िया के परसिया‌ ग्राम पंचायत अंतर्गत कुलडांगा गांव में तनाव। घटना स्तर पर पुलिस की विशाल टीम पहुंची,आपको बता दें कि इलाके के एक जमीन मालिक उज्जवल घोष ने आरोप लगाया कि वह अपने काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं इसका फायदा उठाकर इलाके के निवासी कल्याण घोष ने उनके तकरीबन तीन बीघा जमीन के ऊपर जो पेड़ पौधे थे उनको काट लिया और बेच दिया अब तकरीबन 10 फीट गहराई तक मिट्टी भी काट ली गई है। जब उन्हें इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने यहां आकर एक ट्रैक्टर को रोका और पुलिस को खबर दी पुलिस ने आकर खाली ट्रैक्टर को अपनी हिफाजत में ले लिया दूसरी तरफ कल्याण घोष ने कहा कि उनके ऊपर जो मिट्टी चोरी और पेड़ चोरी का आरोप लगाया गया है वह निराधार है। 

उन्होंने कहा कि उनका ट्रैक्टर ईंट भट्ठे में चलता था शायद ट्रैक्टर का चालक आराम करने के लिए या खाना खाने के लिए गया था उसे समय खाली ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया। जब वह मामले की जानकारी लेने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई और गाली गलौज की गई। इस बारे में जब हमने उज्जवल घोष से बात की तो उन्होंने कहा कि वह बाहर नौकरी करते हैं इसलिए जामुड़िया में नहीं रहते किसी का फायदा उठाकर कल्याण घोष द्वारा उनके जमीन पर पेड़ों को काटकर बेच दिया गया और मिट्टी भी काट ली गई।