कपड़े की दुकान में लगी भयानक आग

जामुड़िया बाजार इलाके में स्थित एक कपड़े की दुकान में कल रात 1:00 बजे के आसपास भयानक आग लग गई। आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई। आनन फानन मैं आसनसोल और रानीगंज दमकल विभाग को खबर दी गई दो सरकारी दमकल

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Terrible fire in clothes shop

Terrible fire in clothes shop

 टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जामुड़िया बाजार इलाके में स्थित एक कपड़े की दुकान में कल रात 1:00 बजे के आसपास भयानक आग लग गई। आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई। आनन फानन मैं आसनसोल और रानीगंज दमकल विभाग को खबर दी गई दो सरकारी दमकल विभाग की इंजन और एक निजी कारखाने की गाड़ी पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई। आग काफी भयानक थी जिस वजह से दमकल अधिकारियों को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। तकरीबन 6 घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना की सूचना पाकर आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी सुब्रत अधिकारी बोरो चेयरमैन शेख शानदार तथा जमुड़िया थाने के पुलिस मौके पर पहुंची। 

सुब्रत अधिकारी ने कहा कि जामुड़िया बाजार के एक बेहद प्रतिष्ठित कपड़े की दुकान में आग लग गई है दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है और आग बुझाने की कोशिश में जुड़ गई है सुब्रत अधिकारी से जब पूछा गया कि जामुड़िया के लोगों की मांग है कि यहां पर भी दमकल विभाग का एक कार्यालय बनाया जाए ताकि यहां पर इस तरह के अग्निकांड की स्थिति में तुरंत फायर ब्रिगेड पहुंच सके इस पर सुब्रतो अधिकारी ने कहा कि लंबे समय से जामुड़िया के लोगों की यह मांग है और यह जायज मांग है इस पर कोशिश शुरू हो चुकी है और उनको उम्मीद है कि बहुत जल्द जामुड़िया में एक फायर ब्रिगेड कार्यालय बना दिया जाएगा।