बलिदान दिवस पर खुदीराम पार्क में किया गया वृक्षारोपण

उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी को खुद राम बस से शिक्षा लेनी चाहिए कि राष्ट्र के लिए देश के लिए और समाज के हित के लिए अगर सर्वोत्तम बलिदान भी देना पड़े तो देने से पीछे नहीं हटना चाहिए। 

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
12 khudiram park

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: डीवाईएफआई जामुड़िया अजय पश्चिम क्षेत्रीय कमेटी की ओर से नंडी के खुदीराम पार्क में शहीद खुदीराम बोस का 117वां बलिदान दिवस मनाया गया। इस बलिदान दिवस पर खुदीराम पार्क में वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर डीवाईएफआई राज्य कमेटी सदस्य बुद्धदेव रजक जिला समिति के सदस्य करुणा रुइदास, विकास यादव, विनय पासवान, झरी पासवान, निताई रुइदास और संगठन के अन्य नेता कार्यकर्ता समर्थक उपस्थित थे। इस मौके पर बुद्धदेव रजक ने कहा कि आज शहीद खुदीराम बोस का बलिदान दिवस है। उन्होंने देश के लिए महेश 19 साल की उम्र में अपना बलिदान दिया था। उन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी जिस उम्र में आज बच्चे अपने सुनहरे भविष्य का सपना देखते हैं उसे उम्र में खुदीराम बोस ने देश की आजादी के लिए अपने आप को न्योछावर कर दिया था। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी को खुद राम बस से शिक्षा लेनी चाहिए कि राष्ट्र के लिए देश के लिए और समाज के हित के लिए अगर सर्वोत्तम बलिदान भी देना पड़े तो देने से पीछे नहीं हटना चाहिए।