टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: डीवाईएफआई जामुड़िया पश्चिम जोन कमेटी का 16वां सम्मेलन नजरुल शताब्दी भवन में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। सबसे पहले जामुड़िया थाना मोड़ बस स्टैंड से युवाओं का जुलूस निकाला गया। यह जुलूस जामुड़िया बाजार, सिद्धू-कान्हू मूर्ति मोड़, सिनेमा मोड़ होते हुए नजरुल शताब्दी भवन में समाप्त हुआ। इसके बाद संगठन का झंडा फहराया गया और शहीद वेदी पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद 80 प्रतिनिधियों के साथ सम्मेलन की कार्यवाही शुरू हुई।
पश्चिम जोन कमेटी के अंतर्गत आने वाली सभी शाखाओं की ओर से रिपोर्ट पेश की गई। सम्मेलन में जिला कमेटी के सचिव विक्टर आचार्य और अध्यक्ष वृंदावन दास भी मौजूद थे। सम्मेलन में विदाई भाषण विदाई सचिव बुद्धदेव रजक ने प्रस्तुत किया। इस सम्मेलन में डीवाईएफआई जामुड़िया पश्चिम जोन कमेटी के सचिव बुद्धदेव और सह अध्यक्ष विकास यादव को विदाई दी गई। अपने विदाई भाषण में विकास यादव ने कहा कि हमारे संगठन में नए ऊर्जावान युवाओं को बढ़ावा देने के लिए पुराने सदस्यों को अपने पदों से हटना पड़ता है। यह हमारे संगठन की स्वाभाविक प्रक्रिया है। इस अवसर पर जिला कमेटी सदस्य विक्रम बनर्जी, सुभाष बाउरी, प्रदीप बाउरी, प्रशांत बाउरी, एमडी जहीर अंसारी, परिचय बाउरी, रचना दास आदि मौजूद थे।