बंगालियों के अपमान पर रूपनारायणपुर में गरजा बांग्ला पक्ष (Video)
हिंदी भाषी युवक ने एक बंगाली को धमकी देते हुये कहा था कि अगर बंगाली में बात करना है तो बांग्लादेश चले जाओ। वही वीडियो के वायरल एवं खबरो में प्रकाशित होने के बाद बांग्ला पक्ष ने विरोध सभा का आयोजन कर युवक के कथन का बिरोध जताया।
राहुल तिवारी,एएनएम न्यूज़ : बीते 12 नवंबर को रूपनारायणपुर हिंदुस्तान केबल्स के मेला परिषर के बाहर का वीडियो वायरल हुआ जिसमें यश यादव (धनंजय यादव) नामक एक हिंदी भाषी युवक ने एक बंगाली को धमकी देते हुये कहा था कि अगर बंगाली में बात करना है तो बांग्लादेश चले जाओ। वही वीडियो के वायरल एवं खबरो में प्रकाशित होने के बाद शुक्रवार को बांग्ला पक्ष ने रूपनारायणपुर बस स्टैंड के सामने विरोध सभा का आयोजन कर युवक के कथन का बिरोध जताया।
प्रदर्शन के बाद बांग्ला पक्ष के कार्यकर्ता ने रूपनारायणपुर स्थित यश यादव के घर गये। जहाँ यश यादव ने कान पकड़ कर मामले को लेकर सभी के सामने माफी मांगी। वही बांग्ला पक्ष ने मामले में रूपनारायणपुर फाड़ी पुलिस द्वारा त्वरित युवक को हिरासत में लेने और माफी माँगने के बाद छोड़ने के लिए रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित कर आभार जताया।