सावधान! खतरे में बराकर और चिरकुंडा को जोड़ने वाला पुल

चिरकुंडा और बराकर को जोड़ने वाले सबसे महत्वपूर्ण पुल की स्थिति को देखते हुए भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। पुल के ऊपर से पिछले कई वर्षों से बड़ी गाड़ियों को आवागमन वर्जित है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
brk chr pull 01

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: बंगाल झारखंड में कुछ दिन पूर्व हुई भारी बारिश के कारण मैथन डैम से काफी अधिक मात्रा में पानी छोड़ा गया था।

जिसके कारण स्थानीय यातायात की लाइफलाइन कहे जाने वाले चिरकुंडा और बराकर को जोड़ने वाले सबसे महत्वपूर्ण पुल की स्थिति को देखते हुए भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।

बता दे की पुल के ऊपर से पिछले कई वर्षों से बड़ी गाड़ियों को आवागमन वर्जित है। जिसको लेकर समय-समय पर युवा नेता अभिमन्यु कुमार के द्वारा काफी जोरदार तरीकों से इस विषय को मीडिया एवं सोशल मीडिया का माध्यम से जिला प्रशासन एवं पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारी को जानकारी दी है। लेकिन उसके बाद भी चोरी-चुपके पुल की ऊपर से भारी वाहनों का आवागमन किया जाता है। 

बराकर नदी पर बने पुल के नीचे से बालू निकाल रहे माफिया - Mafia removing sand  from under the bridge on Barakar river, danger on bridge - Jharkhand  Dhanbad State News

जानकारी के मुताबिक पुल के कई पीलारों के निचले भाग पर काफी कटाव हुआ है जिसको गंभीरता से लेते हुए युवा नेता अभिमन्यु कुमार ने स्थानीय प्रशासन से एवं पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारी से बातचीत किए तथा अनुरोध किया की जर्जर बराकर पुल को बचाने के लिए बराकर पुल के दोनों छोड़ पर जल्द से जल्द बैरियर लगाने का कष्ट करें। अन्यथा कभी भी कोई बड़ी अप्रिय हादसा हो सकती है जिसकी जिम्मेदार पथ निर्माण विभाग के अधिकारी एवं पदाधिकारी होंगे।