टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आसनसोल नगर निगम के जामुड़िया बोरों अंतर्गत वार्ड नंबर 2 के पुनियाडी गुरुद्वारा में सदियों पुराना लोहड़ी पर्व इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पर्व में महिला, पुरुष एवं बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस बारे में जानकारी देते हुए बलजीत कौर ने बताया कि यह खुशियों का पर्व है, यह पर्व सदियों से होता आ रहा है, इसमें हम अग्नि जलाकर उसके चारों ओर फेरे लेते हैं। जिनके बच्चे हैं या जिनकी नई-नई शादी हुई है, वे सभी लोग एक साथ मिलकर इस पर्व को मनाते हैं। उसी परंपरा को जीवित रखते हुए हम सभी ने मिलकर सदियों से चली आ रही परंपरा को कायम रखते हुए इस वर्ष भी पुनियाडी गुरुद्वारा में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। जिसमें लंगर का भी आयोजन किया जाता है, सभी लोग इसमें बड़े ही उत्साह के साथ हिस्सा लेते हैं और इस लंगर का लाभ उठाते हैं और भविष्य में भी इस परंपरा को जीवित रखते हुए इस पर्व को मनाया जाएगा। इस अवसर पर श्रवण सिंह, कमलजीत कौर, ट्विंकल कौर, सरनजीत कौर, कमल कौर, कुलवंत कौर मुख्य रूप से उपस्थित थे।