आज खेला गया फुटबॉल टूर्नामेंट का फायनल मैच, विनर टीम कौन?

इसमें विनर टीम को 30 हजार रुपए का चेक ओर उपविजेता टीम को 20 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया, जो कि आफ दा मैच रोहित मैन ,ऑफ दा सिरीज़ राजेश एवं बेस्ट गोलकीपर उदय को दिया गया। 

author-image
Sneha Singh
New Update
final match

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: जामुड़िया (jamuria) बोरो एक अन्तर्गत वार्ड संख्या चार स्थित आजाद सपोर्टिंग फुटबॉल मैदान में वाईएमएमसी क्लब (YMMC Club) एवं जामुड़िया मुस्लिम मोहल्ला छह नवंबर द्वारा बुधवार से शुरू हुए दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट (wo-day football tournament) का फायनल मैच (final match) आज यानि गुरुवार को विन्ड एलेवेन पाड़ुडागा एवं रेखा एलेवेन शिवडागा के बीच खेला गया, जिसमें पाड़ुडागा विंड एलेवेन ने खेल में रेखा एलेवेन शिवडागा को 2 गोल से पराजित कर विनर कप पर अपना कब्जा किया। इसमें विनर टीम को 30 हजार रुपए का चेक ओर उपविजेता टीम को 20 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया, जो कि आफ दा मैच रोहित मैन ,ऑफ दा सिरीज़ राजेश एवं बेस्ट गोलकीपर उदय को दिया गया। 

इस मौके पर जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह (MLA Hareram Singh) ने इस तरह फुटबॉल खेल के आयोजक एवं वाईएमएससी क्लब के छह नंबर मुस्लिम मोहल्ला से जुड़े सभी सदस्य को धन्यवाद दिया ओर उन्होंने कहा कि इतने भारी बारिश में भी इतने लोग खड़ा होकर फुटबॉल खेल को देख कर ओर भी बढ़ावा दे रहे है। हमारे राज्य सरकार की ओर से खेल को बढ़ावा देने हेतु सभी समाग्रीह उपलब्ध के साथ-साथ क्लबों को धन राशि भी प्रदान कर रही है। मैं अपने फंड से यहां पर एक मंच बनाने का आश्वासन देता हूं ताकि अगर पिछले साल यह खेल हो तो बनाए जाने वाले मंच का इस्तेमाल किया जाए इस मौके पर बोरो एक चैयरमेन शेख शानदार, मुसतफिज हसन, हरि घोष, मामून रशीद, अख्तर रैन, फरीदा, दानिश, मोहम्मद टोनी आलम, नौसाद अंसारी, शेख नसरुद्दीन, नौसाद, मुज्जामिल, आरज़ू, राहुल, सिकंदर, मंटू, आरिफ और ताजु गोपी धीवर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।