अचानक लगी आग, मचा हड़कंप

आग लगते ही कारखाने के भीतर हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तत्काल दमकल विभाग और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
The garbage kept in the boundary wall of Andre Agro Foods Pvt Ltd suddenly caught fire

The garbage kept in the boundary wall of Andre Agro Foods Pvt Ltd suddenly caught fire

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : मंगलवार को जामुड़िया थाना क्षेत्र के बेलबाद कोलियरी के समीप स्थित एंद्री एग्रो फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के बाउंड्री वॉल में रखे कचरे में अचानक आग लग गई। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। आग लगते ही कारखाने के भीतर हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तत्काल दमकल विभाग और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। इस बारे उदीप सिंह ने कहा कि एक निजी कारखाने के अंदर आग लगी थी। उन्होंने कहा कि तुरंत उन्होंने पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग को खबर दे दी। दमकल विभाग की तरफ से भी तुरंत कार्रवाई की गई। दमकल विभाग के प्रमुख आलोक मिश्रा बैठक में थे। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने दमकल की गाड़ी भेजी और आग पर काबू पाने की प्रक्रिया को शुरू किया। उन्होंने कहा कि घटना को लेकर जो तोड़फोड़ की बातें सामने आ रही है वह सही नहीं है क्योंकि ऐसी कोई घटना नहीं । कुछ चीज कारखाने के पीछे रखी हुई थी उनमें आग लगने की वजह से यह अग्निकांड हुआ है। 

इस बारे में कारखाने के अधिकारी विशाल गढ़वाल ने बताया कि आग लगने की घटना घटी थी। कुछ प्लास्टिक के सामान रखे थे उसमें शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी। तुरंत पुलिस प्रशासन दमकल विभाग को खबर दी गई। उन्होंने बताया कि कुछ स्थानीय लोग अग्निकांड के समय छत पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, जब उन्होंने उन लोगों को रोकने की कोशिश की तो वह लोग काफी आक्रामक हो गए और उनके साथ मारपीट करने की कोशिश की। जब उन्होंने अपने आप को एक कमरे में बंद कर लिया तो उन लोगों ने तोड़फोड़ भी की और उन्हें गालियां भी दी। उन्होंने कहा कि दमकल की कोशिश से आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।