छिनतई कर भाग रहे बदमाश को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा

जिसके बाद छिनतई कर भाग रहे चोरों को स्थानीय लोग दौड़ कर पकड़ने गये, तभी बाइक घूमा कर भाग रहे चोर गिर गए। गिरते ही स्थानीय लोगों ने एक बदमाश को धर दबोचा जबकि एक मौके से भागने में सफल रहा।

author-image
Sneha Singh
New Update
snatching

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: सालानपुर थाना (Salanpur police station) के रूपनारायणपुर फाड़ी इलाके में रूपनारायणपुर (Rupnarayanpur) बाजार के समीप जाया रिसेप्शन के पीछे महिला से सोने की चैन (gold chain) छिनतई कर भाग रहे दो बदमाशों में से एक को स्थानीय लोगो ने पकड़ा। यह घटना रविवार दोपहर की है। रूपनारायणपुर बाजार से पूजा की खरीदारी कर रूपनगर निवासी पूनम सिंह अपने घर वापस लौट रही थी, तभी जाया रिसेप्शन (Jaya Reception) के ठीक पीछे झारखंड नंबर (JH10BP2192) की बाइक पर सवार दो युवक पूनम सिंह की गले की चैन छीन कर भागने लगे। महिला तुरंत चिल्लाने लगी। जिसके बाद छिनतई कर भाग रहे चोरों को स्थानीय लोग दौड़ कर पकड़ने गये, तभी बाइक घूमा कर भाग रहे चोर गिर गए। गिरते ही स्थानीय लोगों ने एक बदमाश को धर दबोचा जबकि एक मौके से भागने में सफल रहा। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगो के हत्थे चढ़े बदमाश के साथ लोगों की भीड़ ने मारपीट की एंव बदमाशों की बाइक में भी तोड़फोड़ की। वही घटना की सूचना पा कर मौके पर पहुँची रूपनारायणपुर पुलिस ने भीड़ से बदमाश को छुड़ाया और बाइक को जब्त कर फाड़ी ले आई। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, युवक के पास से महिला के सोने की चैन बरामद कर ली गई है। गिरफ्तार आरोपी युवक की पहचान पुरुलिया जिले के परबेलिया निवाशी 30 वर्षीय प्रदीप कुमार मंडल रूप में बताया जा रहा है। रूपनारायणपुर फाड़ी पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गयी है। महिला पूनम सिंह ने कहा कि वह अपने महिला मित्र के साथ रूपनारायणपुर बाजार से खरीदारी कर घर लौट रही थी, तभी जाया रिसेप्शन के पीछे मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आए एंव उनके गले की सोने की चैन छीन कर भाग गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने एक को पकड़ लिया।