Asansol News : नाबालिग बेटी को लगी गोली, पिता की रिवॉल्वर बेटी के पास कैसे?

इसके पीछे और कौन से रहस्य छिपे हैं? हालांकि इस संदर्भ में कारोबारी या उसका परिवार चुप्पी साधे हुए है। पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, जिससे पूरी घटना रहस्य बनती जा रही है और कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
Asansolincident

The minor Girls was shot

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आसनसोल (Asansol) के एक व्यवसायी की नाबालिग बेटी गोली लगने के बाद दुर्गापुर (Durgapur) के एक निजी अस्पताल में मौत से जूझ रही है। नाबालिग के सिर पर लगी गोली आर-पार हो गई है। सुब्रत माजी (Subrata Maji) उर्फ ​​बच्चू आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत गारुई निवासी व्यवसायी हैं। खबरों के मुताबिक, नाबालिग ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से आत्महत्या (shot ) करने की कोशिश की। इस घटना के बाद नाबालिग लड़की को रात में ही दुर्गापुर अस्पताल (Durgapur hospital) लाया गया। अस्पताल के उपाध्यक्ष डॉ. प्रबीर मुखर्जी ने कहा कि कल 8 अगस्त को नाबालिग की सर्जरी हुई। उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल नाबालिग कोमा में है और वेंटिलेशन सपोर्ट (ventilation support) पर है। इस घटना से स्वाभाविक तौर पर सनसनी फैल गई है। 

सूत्रों के मुताबिक, नाबालिग के पिता सुब्रत माजी उर्फ ​​बच्चू सत्ताधारी पार्टी के काफी करीबी हैं। इतना ही नहीं, यह शख्स आसनसोल के कोयला माफिया जयदेव मंडल (Jaidev Mandal) का काफी करीबी भी माना जाता है। यहां सवाल उठता है कि आखिर नाबालिग के पास पिता की रिवॉल्वर कैसे पहुंची? बिजनेसमैन सुब्रत माजी का ऐसा क्या बिजनेस है कि सुरक्षा के लिए पास में रिवॉल्वर रखना जरूरी है? इसके पीछे और कौन से रहस्य छिपे हैं? हालांकि इस संदर्भ में कारोबारी या उसका परिवार चुप्पी साधे हुए है। पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, जिससे पूरी घटना रहस्य बनती जा रही है और कई सवाल खड़े हो रहे हैं।