Chittaranjan: बदमाश ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को दिया अंजाम

घटना के विषय में चिरेका कर्मी के पत्नी जागेश्वरी देवी ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 10 बजे एक व्यक्ति उनके घर घबड़ाते हुए आया, उस समय वह घर मे अकेले थी।

author-image
Sneha Singh
New Update
robbery

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: चितरंजन थाना (Chittaranjan police station) से करीब 200 मीटर की दूरी पर स्ट्रीट नंबर 54 क्वाटर नम्बर 21/A निवाशी चिरेका कर्मी आइर मूर्ति के घर बड़े ही अनोखे तरीके से बदमाश ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना के विषय में बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह चिरेका कर्मी आइर मूर्ति का कार्यालय सहयोगी बता कर पत्नी जागेश्वरी देवी (Jageshwari Devi) को पति के मुशीबत एंव पुलिस हिरासत की बात कह कर करीब 5 लाख के सोने एंव चांदी के गहने (gold and silver ornaments) समेत 5 हजार नगदी बदमाश लूट ले गया। घटना के विषय में चिरेका कर्मी के पत्नी जागेश्वरी देवी ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 10 बजे एक व्यक्ति उनके घर घबड़ाते हुए आया, उस समय वह घर मे अकेले थी। इस दौरान व्यक्ति ने उन्हें बताया कि उनके पति आइर मूर्ति के कार्यालय के कुछ कागजात इधर उधर होने के कारण उनको एंव सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार (arrested) कर लिया है। और पुलिस उनके घर भी जाँच के लिए आ रही है, इसलिए उनके पति ने व्यक्ति को उनके घर जानकारी के लिए एंव सभी कागजात समेत गहनों को हटाने के लिए भेजा है। 

चिरेका कर्मी के पत्नी ने पति एंव पुलिस को जब फोन करने की बात कही तो बदमाश ने डरा कर रोक दिया कि उनके पति का फोन अभी पुलिस के पास है। घबराहट में महिला ने करीब 5 लाख के गहने, 5 हजार नगद एंव कई कागजात बदमाश के हवाले कर दिया। महिला ने बताया कि व्यक्ति तुरंत सब लेकर मौके से फरार हो गया। ड्यूटी से पति के घर पहुँचते ही पूरी घटना महिला ने पति को बताया। जिसके बाद आइर मूर्ति ने चित्तरंजन थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया। मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है।